Reality Of Sports: टी-20 विश्व कप को इस वजह से स्थगित करने के पक्ष में हैं जेसन रॉय

Sunday, 3 May 2020

टी-20 विश्व कप को इस वजह से स्थगित करने के पक्ष में हैं जेसन रॉय

Jason Roy  Image Source : GETTY IMAGE

क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेताब इंग्लैड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय का मानना है कि तैयारी का समय नहीं होने पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित कर देना चाहिये । कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट समेत सभी खेल ठप हैं और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं । 

रॉय ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ यदि खिलाड़ी तैयारी नहीं कर पाते हैं और हम ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाते हैं तो इसे स्थगित करना ही ठीक होगा ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘लेकिन विश्व कप होता है तो हमारा काम क्रिकेट खेलना है । अगर कहा जाता है कि तैयारी के लिये तीन ही हफ्ते हैं तो घर पर तैयारी करके भी हम खेलेंगे ।’’ 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी एक जुलाई तक क्रिकेट पर रोक लगा दी है । रॉय खेलने के लिये बेकरार हैं लेकिन कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे ईसीबी पर पूरा भरोसा है । वे सभी पहलुओं पर विचार करेंगे और हमें उनकी बात पर भरोसा करना चाहिये । मैं इयोन मोर्गन से बात करूंगा और देखूंगा कि वह क्या सोचता है ।’’ 

उन्होंने कहा कि दर्शकों के बिना खेलने में भी उन्हें ऐतराज नहीं है । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं । दोबारा मैदान पर लौटने का अहसास अद्भुत होगा । मैं फिर एक बच्चे की तरह महसूस कर रहा हूं ।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VY3c3w

No comments:

Post a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, टूर्नामेंट से पहले इस टीम को लगा तगड़ा झटका

साउथ अफ्रीका की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तगड़ा झटका लगा है। उसका एक स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होने की वजह से इस बड़े टूर्नामेंट से ...