Reality Of Sports: कोविड-19 से उबरने के बाद क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर चिंतित है लाबुशेन

Saturday, 2 May 2020

कोविड-19 से उबरने के बाद क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर चिंतित है लाबुशेन

कोविड-19 से उबरने के बाद क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर चिंतित है लाबुशेन Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए दुनियाभर में क्रिकेट मैचों के आयोजन पर रोक लगी हुई है। इस मुश्किल घड़ी में क्रिकेटर्स अपने घरों में कैद हैं और जल्द क्रिकेट शुरु होने की उम्मीद लगा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर मारनस लाबुशेन का बड़ा बयान आया है। लाबुशेन का मानना है कि कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद जब फिर से क्रिकेट शुरू होगा तो इसका कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा। 

लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘इस दौरान जो क्रिकेट नहीं हो रहा उसकी भरपाई के लिए काफी दौरे होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कम समय में ही बहुत सारे मैच खेलने होंगे। हमें बचे हुए मैचों को पूरा करना होगा। कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा।’’ 

गौरतलब है कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा पहले मैच के बाद ही रद्द हो गया था जबकि आईपीएल 2020 को पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। वही, इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप का भविष्य भी अधर में है।

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YpRQXB

No comments:

Post a Comment

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...