Reality Of Sports: WT20 WC, IND vs Eng, 1st Semifinal : बारिश के कारण सेमीफाइनल रद्द, भारत पहुंचा फाइनल में

Wednesday, 4 March 2020

WT20 WC, IND vs Eng, 1st Semifinal : बारिश के कारण सेमीफाइनल रद्द, भारत पहुंचा फाइनल में

Sydney Cricket Ground Image Source : GETTY IMAGE

सिडनी| भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला महिला टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इसी कारण भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रख लिया। 

भारत ने ग्रुप-ए का अंत पहले स्थान के साथ किया था और इसी कारण वह फाइनल में जाने की हकदार थी। इस विश्व कप में सेमीफाइनल रद्द होने के बाद रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है, इसलिए ग्रुप स्तर के परिणामों के ध्यान में रखते हुए फाइनल में जाने वाली टीम का ऐलान किया गया।

मैच की शुरुआत से ही बारिश आ गई थी जो लगातार जारी रही और मैच होने की स्थिति न बनता देख मैच रद्द कर दिया गया। फाइनल में भारत का सामना दक्षिण या ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला जाना है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wrbtTk

No comments:

Post a Comment

सर डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप होगी नीलाम, भारत से है खास कनेक्शन

दुनिया के महानतम क्रिकेट खिलाड़ी सर डोनाल्ड ब्रैडमैन द्वारा पहनी गई एक मशहूर बैगी ग्रीन कैप के ऑक्शन में करोड़ों में बिकने की उम्मीद है। f...