Reality Of Sports: फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा, हम T20 विश्व कप जीतने के लिए यहां हैं: मेग लैनिंग

Thursday, 5 March 2020

फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा, हम T20 विश्व कप जीतने के लिए यहां हैं: मेग लैनिंग

फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा, हम T20 विश्व कप जीतने के लिए यहां हैं: मेग लैनिंग Image Source : GETTY IMAGES

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाना है। इस महा मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा है कि फाइनल के लिए उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है और वह खिताब जीतने में कामयाब होगी।

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर छठी बार फाइनल का टिकट कटाया था। वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था। ऐसे में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में टॉप रहते हुए फाइनल टिकट अपने नाम किया। 

आईसीसी ने लैनिंग के हवाले से कहा, "हम इस विश्व कप में यह सोचकर कभी नहीं आए कि यह इतना आसान होगा। हम जानते थे कि यह कठिन होगा और ठीक वैसा ही हुआ। हम खिताब का बचाव करने के लिए यहां नहीं हैं, हम इसे जीतने के लिए यहां आए हैं।"

ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और अब उसकी नजरें रिकॉर्ड 5वें खिताब पर हैं। हालांकि टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं लेकिन उससे टीम के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आई है।

लैनिंग ने कहा,  "फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा। आप टूर्नामेंट की शुरुआत में सोचते हैं कि चीजें कैसे जा सकती हैं, और इनमें से कोई भी चीज वास्तव में ऐसी नहीं रही, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम नहीं कर सकते। यही रवैया हमारी टीम में है।”

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग समय पर खड़े हुए हैं और हमें अपने गेम स्टाइल को अडेप्ट करना है और यह ठीक है। हमारे पास ऐसा करने वाले खिलाड़ी हैं।" ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 8 मार्च को खेला जाएगा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2IoKYR4

No comments:

Post a Comment

India Cricket 2026 Schedule: टीम इंडिया के सामने बड़े लक्ष्य, जानिए भारतीय टीम का पूरा कैलेंडर

नए साल के आगाज के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी कमर कस ली है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से साल 2026 में अपने अभियान का आग...