Reality Of Sports: PSL: मुश्ताक अहमद ने की मुल्तान सुल्तान को सीजन-5 का विजेता घोषित करने की मांग

Friday, 27 March 2020

PSL: मुश्ताक अहमद ने की मुल्तान सुल्तान को सीजन-5 का विजेता घोषित करने की मांग

Multan sultans Image Source : INSTAGRAM

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा कि ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहे मुल्तान सुल्तान्स को निलंबित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का विजेता घोषित कर दिया जाना चाहिए क्योंकि बाद में नाकऑउट के मैचों के आयोजन से नया सत्र प्रभावित होगा। 

इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर के साथ मुल्तान सुल्तान्स के कोचिंग पैनल में शामिल रहे मुश्ताक ने कहा कि पीएसएल के पांचवे सत्र को खत्म करना ही सही फैसला होगा। 

मुश्ताक ने कहा, ‘‘पीएसएल के पांचवें सत्र को उचित तरीके से बंद करना चाहिए और ऐसा लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित करके करना चाहिए। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर पीसीबी ने पीएसएल पांच को बंद नहीं किया और फाइनल सहित बाकी बचे चार या पांच मैच इस साल के आखिर में या अगले साल होने वाले पीएसएल छह से पूर्व आयोजित करने की कोशिश की तो इसका अगले सत्र के टूर्नामेंट पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। ’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39nQEpE

No comments:

Post a Comment

तीसरे टी-20 मैच से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका ल...