Reality Of Sports: सीएसके ने मुझे बनाया एक बेहतर खिलाड़ी : MS धोनी

Wednesday, 4 March 2020

सीएसके ने मुझे बनाया एक बेहतर खिलाड़ी : MS धोनी

MS Dhoni Image Source : IPLT20.COM

इंडियन प्रीमियर लीग के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की तैयार कर रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने और मुश्किल हालात से निपटने में उनकी फ्रेंचाइजी का सबसे बड़ा योगदान रहा है। पिछले साल वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर धोनी का यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के साथ पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान जोरदार स्वागत हुआ। 

आईपीएल का अगला सत्र 29 मार्च से शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स शो ने धोनी के हवाले से कहा, ‘‘सीएसके ने मुझे हर चीज में सुधार करने में मदद की, यह इंसानी पहलू हो या क्रिकेटर, मैदान के अंदर और बाहर मुश्किल हालात से निपटना और अच्छा करते हुए विनम्र बने रहना।’’ 

सीएसके के प्रशंसक धोनी को प्यार से ‘थाला’ कहते हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला वह विशेष है। धोनी ने कहा, ‘‘असल में थाला का मतलब भाई होता है, प्रशंसकों ने मुझे जो प्यार दिया है यह उसे दर्शाता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब भी चेन्नई या दक्षिण भारत में जाता हूं तो वे कभी मुझे नाम लेकर नहीं बुलाते, वे मुझे थाला कहते हैं और जैसे ही कोई मुझे थाला कहता है वे अपना प्यार और सम्मान दिखाता है लेकिन साथ ही वह सीएसके का प्रशंसक होता है।’’ 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि इस ब्रेक से धोनी को तरोताजा होने में मदद मिली है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TjdEkK

No comments:

Post a Comment

Women T20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने जड़ी संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी, बड़े कीर्तिमान के बराबर पहुंची

लौरा हैरिस ने वुमेंस सुपर स्मैश लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाते हुए सिर्फ 15 गेंदो...