Reality Of Sports: ICC World Test Championship Points Table: भारत का सूपड़ा साफ़ करने के बाद न्यूजीलैंड ने किया बड़ा उलटफेर

Sunday, 1 March 2020

ICC World Test Championship Points Table: भारत का सूपड़ा साफ़ करने के बाद न्यूजीलैंड ने किया बड़ा उलटफेर

Ind vs NZ Image Source : GETTY

न्यूजीलैंड की टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ़ करने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बड़ी छलांग लगाई है। जिसके चलते अब वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ पहुंची है। जबकि न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली हार झेलनी वाली टीम इंडिया अभी भी शीर्ष पर बरकरार है। पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर 7 विकेट से मात दी। इस तरह टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत घर से बाहर पहली सीरीज में ही हार का सामना करना पड़ा।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को हराने के बाद न्यूजीलैंड ने कुल मिलाकर 120 अंक अपने नाम किए। जिसके चलते उसके अब पाकिस्तान 140 अंक और इंग्लैंड 146 अंक को पीछे कर दिया है। जिससे कीवी टीम अब 180 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर जा पहुंची है। उससे आगे ऑस्ट्रेलिया और भारत हैं। 

ICC WORLD Test Championship Points Table

TEAM M W D L T N/R PT
INDIA 9 7 0 2 0 0 360
AUSTRALIA 10 7 1 2 0 0 296
NEW ZEALAND 7 3 0 4 0 0 180
ENGLAND 9 5 1 3 0 0 146
PAKISTAN 5 2 1 2 0 0 140
SRI LANKA 4 1 1 2 0 0 80
SOUTH AFRICA 7 1 0 6 0 0 24
WEST INDIES 2 0 0 2 0 0 0
BANGLADESH 2 0 0 2 0 0 0

 

बता दें कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दो ऐसी टीमें है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक कोई भी अंक जुटाने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाइंट टेबल में जहां वेस्टइंडीज 8वें और बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। वहीं लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें जून 2021 में ब्रिटेन में फाइनल खेलेंगी जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियन का ताज मिलेगा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PDRNCu

No comments:

Post a Comment

India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early

India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...