गोकुलम केरला और कोलकाता की चोटी की टीम ईस्ट बंगाल के बीच आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट का मैच मंगलवार को यहां 1-1 से बराबरी पर छूटा। गोकुलम केरला की टीम ने मार्कस जोसेफ के नौवें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी।
ईस्ट बंगाल की तरफ से विक्टर पेरेज ने 24वें मिनट में पेनल्टी पर बराबरी का गोल किया। इसके बाद भी दोनों टीमों ने अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किये लेकिन कोई भी बढ़त हासिल नहीं कर पायी। दोनों टीमों ने हालांकि गोल करने के कुछ अच्छे मौके गंवाये।
ईस्ट बंगाल के अब 20 अंक हो गये हैं और वह चौथे स्थान पर बना हुआ है जबकि गोकुलम केरला 19 अंक लेकर छठे स्थान पर है।
वहीं आई लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच रियल कश्मीर एफसी और निरोका एसी के बीच दोपहर 2 बजे खुमन लैमपक स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच तिडिम रोड एथलेटिक यूनियर और चर्चिल ब्रदर्स गोवा एफसी के बीच खेला जाना है।
दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 5 बजे कल्याणी मुलसीपाटी स्टेडियम खेला जाएगा।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/32OdiFP
No comments:
Post a Comment