
भारत में कोरोना वायरस के केस दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया है, वहीं क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों में जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की कुछ चुनिंदा तस्वीरों का इस्तेमाल कर जरुकता फैलाने का प्रयास किया है।
How to battle Coronavirus - A friendly Guide😎 pic.twitter.com/wbtpSMte6t
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
बीसीसीआई ने ट्विट करते हुए सबसे पहले एक तस्वीर शेयर की जिसमें रोहित शर्मा धोनी से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं किघर में ही रहें, घर से बाहर ना निकलें।
✅ Stay indoors 🏠
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
❌ DO NOT venture out pic.twitter.com/9AXCrOIeLG
इसके बाद बुमराह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर घर से बाहर निकल रहे हो तो दूरी बनाएं रखें।
If you HAVE to get out, maintain distance ⬅️➡️ pic.twitter.com/0EVcwlGntX
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
बाद में जडेजा की एक शानदार कैच पकड़ते हुए तस्वीर है जिसके साथ लिखा हुआ है ध्यान रखें कि आपके हाथ साफ और सुरक्षित हों।
Ensure you have a clean and safe pair of hands🧤 pic.twitter.com/g2y1A6E5fu
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
इसके बाद बीसीसीआई ने कहा है कि घर के कामों में मदद करें।
Help with household chores 🙌 pic.twitter.com/BJApOZ99Fu
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
फिर कोहली की टीम को समझाते हुए एक तस्वीर है जिसके साथ लिखा है कि जरूरी सूचना सबको दें।
Pass on important information to everyone🗣️ pic.twitter.com/AqghBblgif
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
अंत में धोनी और कोहली की एक तस्वीर है जिसके साथ लिखा है एक साथ जीतें।
Emerge victorious together 💪 pic.twitter.com/ozzUhCheEy
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी खुद फैन्स में जागरुकता फैलता हुए दिखाई दिए।
सचिन ने ट्वीट किया, "सरल चीजें अक्सर कठिन होती हैं, क्योंकि उन्हें लगातार अनुशासन और ²ढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने हमें 21 दिनों के लिए घर में रहने के लिए कहा है। यह सरल कार्य लाखों लोगों की जान बचा सकता है। आइए कोविड-19 के खिलाफ इस युद्ध में सभी एकजुट हों।"
गांगुली ने भी सभी से घर में रहने का आग्रह किया है। उन्होंने टिवटर पर 45 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरे देशवासियों और दुनिया के नागरिकों, हमारी जिंदगी में यह काफी चुनौतिपूर्ण समय है लेकिन हम इससे लड़ेंगे। सरकार क्या कहती है उसकी सुनो, स्वास्थ्य विभाग की सुनो, केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करो और घर पर ही सुरक्षित रहो। समझदार बनो और चीजों की कोशिश मत करो।"
भारतीय कप्तान कोहली ने कहा, "जैसे कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी ने अभी घोषणा की, पूरा देश अगले 21 दिनों के लिए आज मध्यरात्रि से पूरे लॉकडाऊन में जा रहा है। मेरा अनुरोध एक ही रहेगा, कृपया घर पर रहें। सामाजिक दूरी ही कोविड-19 का एकमात्र इलाज है।"
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2JeI2H5
No comments:
Post a Comment