Reality Of Sports: आईओसी सदस्य पाउंड का ओलंपिक पर बयान आधिकारिक नहीं : आईओए

Tuesday, 24 March 2020

आईओसी सदस्य पाउंड का ओलंपिक पर बयान आधिकारिक नहीं : आईओए

IOC member Pound's statement on Olympics not official: IOA Image Source : GETTY IMAGES

नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने टोक्यो ओलम्पिक-2020 को स्थगित करने का फैसला अभी तक नहीं लिया है। साथ ही कहा है कि इस संबंध में फैसला आने वाले चार सप्ताह के भीतर लिया जाएगा।

आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने आईएएनएस से कहा, "हमें आईओसी से इस संबंध में कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं मिला है। अभी तक आईओसी का जो रूख है वो ये है कि वह आने वाले चार सप्ताह में इस पर फैसला लेगी।"

आईओए ने यह बात आईओसी के सदस्य डिक पाउंड के उस बयान के बाद कही है जिसमें उन्होंने कोरोनावायरस के कारण ओलम्पिक खेलों को स्थगित करने की बात कही है।

मेहता ने इस पर कहा, "मैं पाउंड के बयान को आधिकारिक बयान नहीं समझता।"

यूएसए टुडे को दिए गए इंटरव्यू में पाउंड ने कहा, "आईओसी के पास मौजूद जानकारी के आधार पर खेलों को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।"

उन्होंने कहा, "किन पैमानों पर आगे बढ़ना है इस पर फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि खेल 24 जुलाई को शुरू नहीं होंगे।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3drktZC

No comments:

Post a Comment

क्विंटन डी कॉक ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Quinton de Kock record: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विकेटकीपर...