Reality Of Sports: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पाकिस्तान के लोगों के लिए मसीहा बनकर खड़े हुए शाहिद अफरीदी

Tuesday, 24 March 2020

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पाकिस्तान के लोगों के लिए मसीहा बनकर खड़े हुए शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi Image Source : TWITTER/ SHAHID AFRIDI

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने देश में बेहतरीन काम कर रहे हैं। महामारी का रूप ले चुकी इस वायरस के खिलाफ जारी जंग में अफरीदी पाकिस्तान के लोगों को राशन, मास्क से लेकर हैंड सेनेटाइजर देकर उनकी मदद कर रहे हैं।

इस दौरान अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुक कर रहे हैं। इसके साथ ही अफरीदी ने अपने फाउंडेशन की मदद से जगह-जगह लोगों में राशन बांटवा रहे हैं। 

इसके अलावा अफरीदी ने अपने पिता साहिबजादा फजल के नाम पर रहमान चैरिटी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए एक आइसोलेशन वॉर्ड का भी इंतजाम किया है। अफरीदी ने इन प्रयासों की खूब सराहना की जा रही और उन्हें पाकिस्तान में हीरो माना जा रहा है।

सिर्फ अफरीदी ही नहीं खेल जगत कई अन्य सितारों ने भी इस वायरस के खिलाफ जारी जंग में लोगों की मदद के लिए आए हैं।

मशहूर फुटबॉलर बार्सिलोना के लियोनेल मेस्सी और मैनचेस्टर सिटी मैनेजर पेप गार्डियोला ने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए एक मिलियन यूरो (1.08 मिलियन डॉलर) दान किए हैं।

हालांकि भारत में अब तक किसी बड़े क्रिकेटर ने या खेल जगत की अन्य किसी बड़ी हस्तियों ने मदद का एलान नहीं किया है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wAcWqJ

No comments:

Post a Comment

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ गई है, जब स्टार खिलाड़ी टिम डेविड चोटिल हो गए हैं। अभी यह नहीं पता लग ...