Reality Of Sports: कोरोना के कहर को देखते हुए आर अश्विन ने बदला अपना ट्विट अकाउंट का नाम

Monday, 23 March 2020

कोरोना के कहर को देखते हुए आर अश्विन ने बदला अपना ट्विट अकाउंट का नाम

R Ashwin changed name of his twitter account in view of Corona's havoc Image Source : AP

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए हाल ही में भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने लोगों को आगाह किया था कि अगले दो हफ्ते अहम रहने वाले हैं। अब भारतीय नागरिकों के बीच घर में रहने की जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने एक और नया कदम उठाया है। इस बार अश्विन ने अपने ट्विट अकाउंट का नाम ही बदल दिया है। जी हां, अश्विन ने अब अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलाकर 'लेट्स स्टे इनडोर इंडिया' रख लिया है।

इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने देश के लोगों को आगह करते हुए कहा कि अगर कोरोनावायरस यहां से और फैलता है तो देश में भयंकर स्थिति आ जाएगी क्योंकि देश की जनसंख्या काफी है और कई हिस्सों में जानकारी का आभाव है। अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सभी तरह की जानकारी देख रहा हूं (विश्वासपात्र भी और घबराहट बढ़ाने वाली भी)। एक चीज निश्चित लगती है। अगले दो सप्ताह काफी अहम होने वाले हैं। भारत के हर शहर के लिए अगले दो सप्ताह खाली होने चाहिए क्योंकि अगर यह बीमारी फैलती है तो अफरा-तफरी मच जाएगी।"

उन्होंने लिखा, "हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि हमारी जनसंख्या काफी ज्यादा और बड़े हिस्से के पास जानकारी भी मौजूद नहीं है।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Ug60rP

No comments:

Post a Comment

क्विंटन डी कॉक ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Quinton de Kock record: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विकेटकीपर...