Reality Of Sports: कोरोनावायरस के कारण आईसीसी चैलेंज लीग स्थगित

Friday, 6 March 2020

कोरोनावायरस के कारण आईसीसी चैलेंज लीग स्थगित

कोरोनावायरस के कारण आईसीसी चैलेंज लीग स्थगित Image Source : GETTY IMAGES

दुबई| आईसीसी ने कोरोनावायरस को बढ़ते खतरे को देखते हुए 16 मार्च से मलेशिया में शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए के आयोजन को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 26 मार्च के बीच होना था। इसमें कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वानुआतू को हिस्सा लेना था। आईसीसी ने कहा है कि उसे इस टूर्नामेंट के इस साल के उत्तरार्ध में आयोजित होने की उम्मीद है।

आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटले ने कहा, "हमें कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए को टालने का कठिन फैसला लेना पड़ रहा है।" दुनिया भर में कोरोनावायरस को 9000 से अधिक कम्फर्म्ड कैसेज की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया भर में 3000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/38vIISy

No comments:

Post a Comment

दिव्या देशमुख ने जीता शतरंज वर्ल्ड कप का खिताब, पूर्व कोच ने तुंरत कर दी उनकी धोनी से तुलना

दिव्या देशमुख को दिग्गज खिलाड़ियों से सजी महिला विश्व कप 2025 में सिर्फ इस उम्मीद के साथ आई थी कि वह भविष्य में ग्रैंडमास्टर बनने की अपनी या...