Reality Of Sports: ब्रिटेन से स्वदेश लौटने के बाद कुमार संगकारा ने खुद को अलग किया

Monday, 23 March 2020

ब्रिटेन से स्वदेश लौटने के बाद कुमार संगकारा ने खुद को अलग किया

Kumar Sangakkara separated himself after returning home from Britain  Image Source : GETTY IMAGES

कोलंबो। श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा है कि उन्होंने फिलहाल खुद को अलग कर लिया है। कोविड 19 के चलते श्रीलंका सरकार ने भी निर्देश दिये हैं कि यूरोप से लौटने वाले नागरिक खुद को अलग कर लें। संगकारा ने न्यूज फर्स्ट से कहा,‘‘मुझमें कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं लेकिन मैं सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं एक सप्ताह पहले लंदन से आया और मैने देखा कि एक से 15 मार्च के भीतर विदेश से आने वालों के लिये पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन कराना और खुद को अलग करना जरूरी है। मैंने पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन करा लिया है।’’

संगकारा और पूर्वकप्तान महेला जयवर्धने सोशल मीडिया पर लोगों को घबराहट से बचने और सामाजिक दूरी बनाये रखने का आग्रह कर रहे हैं। श्रीलंका में कोविड 19 के 80 पाजीटिव मामले मिले हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी भी इंग्लैंड से लौटने के बाद दो सप्ताह के लिये अलग हो गए हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2WCNL1e

No comments:

Post a Comment

7 साल कोमा में रहे क्रिकेटर की मौत, 27 साल की उम्र में हुआ था भयंकर एक्सीडेंट

श्रीलंका के पूर्व U19 क्रिकेटर की मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 34 साल का क्रिकेटर पिछले कई सालों से कोमा में था। from Ind...