तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से भारतीय टेबल टेनिस टेनिस को बेहतर तैयारी के लिये समय मिल गया लेकिन भारतीय टेबल टेनिस महासंघ मुख्य कोच के पद पर किसी विदेशी की बजाय भारतीय की ही नियुक्ति कर सकता है। एशियाई खेल 2018 के बाद से भारतीय टेबल टेनिस टीम के पास मुख्य कोच नहीं है।
टीटीएफआई ने पिछले साल कनाडा के डेजान पेपिच को लाने की कोशिश की लेकिन वह घुटने के आपरेशन के कारण नहीं आ सके।
टीटीएफआई महासचिव एम पी सिंह ने कहा ,‘‘ हम इस समय भारतीय कोच ही नियुक्त कर सकते हैं । हालात बेहतर होने पर विदेशी कोच के बारे में सोचा जायेगा । पिछले एक साल से महिला और पुरूष टीमें भारतीयों कोचों के साथ ही खेल रही है । हम उन्हें ही बरकरार रख सकते हैं ।’’
पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सौम्यदीप रॉय और अरूप बासक पुरूष और महिला टीमों के साथ जुड़े हैं ।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2JgidXf
No comments:
Post a Comment