Reality Of Sports: दो साल बाद अब भारत भारतीय टेबल टेनिस टीम को मिल सकता कोच

Wednesday, 25 March 2020

दो साल बाद अब भारत भारतीय टेबल टेनिस टीम को मिल सकता कोच

Indian Table Tennis Team Image Source : GETTY

तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से भारतीय टेबल टेनिस टेनिस को बेहतर तैयारी के लिये समय मिल गया लेकिन भारतीय टेबल टेनिस महासंघ मुख्य कोच के पद पर किसी विदेशी की बजाय भारतीय की ही नियुक्ति कर सकता है। एशियाई खेल 2018 के बाद से भारतीय टेबल टेनिस टीम के पास मुख्य कोच नहीं है।

टीटीएफआई ने पिछले साल कनाडा के डेजान पेपिच को लाने की कोशिश की लेकिन वह घुटने के आपरेशन के कारण नहीं आ सके। 

टीटीएफआई महासचिव एम पी सिंह ने कहा ,‘‘ हम इस समय भारतीय कोच ही नियुक्त कर सकते हैं । हालात बेहतर होने पर विदेशी कोच के बारे में सोचा जायेगा । पिछले एक साल से महिला और पुरूष टीमें भारतीयों कोचों के साथ ही खेल रही है । हम उन्हें ही बरकरार रख सकते हैं ।’’ 

पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सौम्यदीप रॉय और अरूप बासक पुरूष और महिला टीमों के साथ जुड़े हैं ।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2JgidXf

No comments:

Post a Comment

Mumbai vs Uttarakhand Live Score: पहले बल्लेबाजी करेगी मुंबई की टीम, रोहित शर्मा ने किया निराश

Mumbai vs Uttarakhand: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम का मुकाबला उत्तराखंड से हो रहा है और इस मैच में सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा जीर...