Reality Of Sports: ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये आयु सीमा बढ़ाने की मांग की

Thursday, 26 March 2020

ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये आयु सीमा बढ़ाने की मांग की

Australia demands increase in age limit for Olympic football tournament Image Source : AP

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक अगले साल के लिये स्थगितत होने के बाद आईओसी और फीफा को पुरूषों के फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये खिलाड़ियों की आयुसीमा बढ़ानी चाहिये। कोविड 19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक अगले साल के लिये स्थगित कर दिये गए हैं। अभी नयी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और ना ही संशोधित क्वालीफिकेशन मानदंड तय किये गए हैं।ट

ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के मुख्य कार्यकारी मैट कैरोल और एफएफए के मुख्य कार्यकारी जेम्स जानसन इस बारे में फीफा से बातचीत करेंगे। उनका कहना है कि टोक्यो ओलंपिक में फुटबॉल खिलाड़ियों की आयुसीमा 23 वर्ष से बढ़ाकर 24 वर्ष की जानी चाहिये।

जानसन ने कहा,‘‘इससे वे खिलाड़ी ओलंपिक खेल सकेंगे जिन्होंने देश को ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कराया है। वरना आयुसीमा की पाबंदियों के कारण वे अपना सपना पूरा करने से वंचित रह जायेंगे।’’

अगर आयुसीमा बढाई नहीं जाती है तो ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफाइंग अभियान में शामिल छह खिलाड़ी ओलंपिक नहीं खेल सकेंगे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3apcY3m

No comments:

Post a Comment

विराट कोहली ने ध्वस्त किया राहुल द्रविड़ का कीर्तिमान, सभी भारतीय प्लेयर्स को पीछे करके पहले नंबर पर पहुंचे

विराट कोहली अपने 300वें वनडे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वो बल्लेबाजी में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने अ...