Reality Of Sports: ओलंपिक के लिए हमारे भारवर्ग में सभी पहलवान बराबरी पर- साक्षी मलिक

Monday, 2 March 2020

ओलंपिक के लिए हमारे भारवर्ग में सभी पहलवान बराबरी पर- साक्षी मलिक

Sakshi Malik Image Source : TWITTER

बेंगलुरु| भारतीय पहलवान और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने सोमवार को कहा कि उनके भार वर्ग में कोई विशेष (अलग) तरह की चुनौती नहीं है और सभी दावेदार मजबूत है। 

साक्षी ने कहा कि उनका ध्यान ओलंपिक क्वालीफायर्स पर है। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे भारवर्ग में सभी दावेदार मजबूत है। ऐसे नहीं है कि कोई लंबे समय तक चैम्पियन बना रहे। सभी लगभग बराबर है। ऐसे कोई चुनौती नहीं है कि कोई पहलवान या देश ज्यादा मजबूत है।’’ 

यहां एक कार्यक्रम में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारी महिला पहलवानों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने जापान की पहलवानों को हराकर तीन स्वर्ण हासिल किये।’’ 

बेंगलुरु| भारतीय पहलवान और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने सोमवार को कहा कि उनके भार वर्ग में कोई विशेष (अलग) तरह की चुनौती नहीं है और सभी दावेदार मजबूत है। 

साक्षी ने कहा कि उनका ध्यान ओलंपिक क्वालीफायर्स पर है। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे भारवर्ग में सभी दावेदार मजबूत है। ऐसे नहीं है कि कोई लंबे समय तक चैम्पियन बना रहे। सभी लगभग बराबर है। ऐसे कोई चुनौती नहीं है कि कोई पहलवान या देश ज्यादा मजबूत है।’’ 

यहां एक कार्यक्रम में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारी महिला पहलवानों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने जापान की पहलवानों को हराकर तीन स्वर्ण हासिल किये।’’ 

बता दें कि साक्षी मलिका को एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नाओमी रूकी से 65 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल में हारकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39kXahI

No comments:

Post a Comment

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना नहीं होगा आसान

वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। कोहली के ना...