Reality Of Sports: रैंकिंग में कायम है नोवाक जोकोविच की बादशाहत, महिलाओं में एश्लेग बार्टी टॉप पर बरकरार

Tuesday, 3 March 2020

रैंकिंग में कायम है नोवाक जोकोविच की बादशाहत, महिलाओं में एश्लेग बार्टी टॉप पर बरकरार

Novak Djokovic, Ashleigh Barty  Image Source : GETTY IMAGES

सर्बिया के नोवाक जोकोविक और ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ताजा टेनिस रैंकिंग में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। डब्ल्यूटीए की ताजा महिला वर्ग की रैंकिंग में बार्टी 8717 प्वाइंटस के साथ टॉप पर बरकरार हैं, जबकि रोमानिया की सिमोना हालेप 6076 प्वाइंटस के साथ दूसरे नंबर पर है।

स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनकिक को ही केवल फायदा हुआ है और वह टॉप-10 में एक पायदान आगे बढ़कर नौवें से आठवें नंबर पर पहुंच गई हैं। बेनकिक ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दिया है।

रूस की स्वेटलाना कुज्नेसोवा 14 स्थानों की छलांग लगाकर 32वें, जबकि ब्रिटेन की हीटर वाटसन 20 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 49वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

एटीपी रैंकिंग में आस्ट्रिया के डोमीनिक थीम करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 26 वर्षीय थीम ने 7045 प्वाइंटस के साथ स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है। एटीपी रैंकिंग में छह मई 2019 के बाद से जोकोविक, राफेल नडाल और फेडरर का ही कब्जा था, लेकिन थीम ने अब उनके इस प्रभुžव को तोड़ दिया है और वह टॉप-3 में पहुंच गए हैं।

पिछले सप्ताह ही दुबई मास्टर्स का खिताब जीतने वाले जोकोविक 10220 प्वाइंटस के साथ शीर्ष पर बरकरार है जबकि नडाल 9850 प्वाइंटस के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TBGjAk

No comments:

Post a Comment

Mumbai vs Uttarakhand Live Score: पहले बल्लेबाजी करेगी मुंबई की टीम, रोहित शर्मा ने किया निराश

Mumbai vs Uttarakhand: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम का मुकाबला उत्तराखंड से हो रहा है और इस मैच में सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा जीर...