Reality Of Sports: ओलंपिक टलने से लागत करीब 27 अरब डॉलर बढ़ेगी : आयोजक

Thursday, 26 March 2020

ओलंपिक टलने से लागत करीब 27 अरब डॉलर बढ़ेगी : आयोजक

Postponement of Olympics will increase costs by about $ 27 billion: organizer Image Source : GETTY IMAGES

टोक्यो। पूरी दुनिया में फैले कोरोनावायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने यह तो कह दिया है कि इसका असर पेरिस ओलंपिक पर नहीं पड़ेगा, लेकिन अब आयोजकों का एक और बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि खेलों को स्थगित करने से अतिरिक्त लागत कई गुना बढ जायेगी। 

उन्होंने इस पेचीदा और अभूतपूर्व काम की शुरुआत के लिये गुरूवार को एक कार्यबल का गठन किया। कोविड 19 के कारण ओलंपिक स्थगित करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद आयोजकों के सामने अब अगले साल खेलों के आयोजन की कठिन चुनौती है। 

तोक्यो 2020 के सीईओ तोशिरो मुतो ने कार्यबल की पहली बैठक में कहा,‘‘एक एक करके हमें सुनिश्चित करना होगा कि हर समस्या का हल निकल सके।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘अतिरिक्त लागत काफी अधिक होगी। हमें इसके लिये काफी प्रयास करने होंगे।’’

निक्केइ दैनिक के अनुसार आयोजकों का मानना हैकि अतिरिक्त लागत करीब 27 अरब डॉलर होगी। इसमें आयोजन स्थलों का किराया, होटलों की दोबारा बुकिंग , स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त भुगतान शामिल है।

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39jbZR4

No comments:

Post a Comment

जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा फायदा, WPL 2025 की Points Table में कर लिया टॉप

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीत लिया है और इसी के साथ वह WPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। from ...