भारत की युवा महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया की सूजी बेट्स को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। सूजी बेट्स पिछले दो साल से आईसीसी महिला टी-20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज थीं।
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शेफाली के अब 761 पॉइंट्स हो गए हैं जबकि सूजी बेट्स 750 अंकों के साथ अब दूसरे स्थान पर हैं। शेफाली के अलावा टॉप-10 में भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ही शामिल हैं।
16 साल की शेफाली भारत के लिए अबतक कुल 18 मैच खेल चुकी हैं। इस 18 मुकाबलों में 146.96 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाईं हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर 73 रन का है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला टी-20 विश्व कप में भी शेफाली का प्रदर्शन का शानदार रहा है। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पहचना बना चुकी शेफाली टूर्नामेंट में अबतक खेले गए 4 मैचों में 161 रन बना चुकी हैं।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/32TVHfJ
No comments:
Post a Comment