Reality Of Sports: टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने का पेरिस ओलंपिक 2024 पर असर नहीं : आयोजक

Wednesday, 25 March 2020

टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने का पेरिस ओलंपिक 2024 पर असर नहीं : आयोजक

Postponement of Tokyo Olympics has no effect on Paris Olympics 2024: organizer Image Source : GETTY IMAGES

पेरिस। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण टोकियो ओलंपिक अब स्थगित हो चुका है। इसका आयोजन अब 2021 में होगा, लेकिन ये जाना ओलंपिक 2020 के नाम से ही जाएगा। अब ये खबरे उठने लगी है कि क्या इसका असर 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक पर पड़ेगा या नहीं इसका जवाब आयोजन समिति के प्रमुख टोनी एस्तांगुत ने दिया है।

टोनी एस्तांगुत का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने का असर पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों पर नहीं पड़ेगा।

आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से कल फोन पर बात करने के बाद तोक्यो ओलंपिक 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया।

एस्तांगुत ने कहा कि इसका पेरिस खेलों पर असर नहीं पड़ेगा और वे तोक्यो ओलंपिक के तीन साल बाद होंगे। उन्होंने कहा,‘‘तोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने का फैसला सही है। हम अपने खेलों की तैयारी कर रहे हैं और तोक्यो खेलों का असर उस पर नहीं पड़ेगा। हर जगह के हालात दूसरे हैं। हमें उस तरह का बुनियादी ढांचा खड़ा नहीं करना है। हम अपने शेड्यूल के हिसाब से काम कर रहे हैं।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/33HpZCW

No comments:

Post a Comment

शेफाली वर्मा ने तोड़ा अपनी टीम की साथी का ही रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ खेली तूफानी पारी

Shafali Verma: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत के लिए शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है और टीम को अपने दम पर मैच जिताया है। ...