Reality Of Sports: महिला बास्केटबॉल विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा ऑस्ट्रेलिया

Friday, 27 March 2020

महिला बास्केटबॉल विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा ऑस्ट्रेलिया

Australia to host women's basketball world cup 2022 Image Source : GETTY IMAGES

मीएस। बास्केटबॉल की विश्व संस्था फीबा ने घोषणा की है कि आस्ट्रेलिया 2022 में होने वाला महिला बास्केटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा। मेजबानी की दौड़ में आस्ट्रेलिया के साथ साथ रूस भी शामिल था। फीबा की सेंटल बोर्ड ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए यह फैसला लिया। आस्ट्रेलिया दूसरी बार महिला बास्केटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले उसने 1994 में भी इस विश्व कप की मेजबानी की थी।

10 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में सितंबर-अक्टूबर 2022 में खेला जाएगा। यह दो आयोजन स्थलों पर होगा और दोनों ही सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित है। विश्व कप के दौरान कुल 38 मैच खेले जाएंगे और इसमें 12 टीमों के 144 खिलाड़ी भाग लेंगे।

फीबा के अध्यक्ष हमाने नियांग ने कहा, " सिडनी में होने वाले महिलाओं के सबसे बड़े बास्केटबॉल टूर्नामेंट को लेकर हम उत्साहित हैं। इस दौरान 12 महीने का क्ववालीफिकेशन दौर भी होगा,जिसमें क्वालीफाई करने वाली 12 टीमें आस्ट्रेलिया में खेलेंगी।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2USFGmT

No comments:

Post a Comment

जडेजा ने रूट को सेंचुरी करने का दिया पूरा मौका, बॉल जमीन पर रखी; लेकिन 99 पर नॉटआउट रहा अंग्रेज बल्लेबाज

भारत के खिलाफ मैच में जब जो रूट 99 रनों पर नॉटआउट थे, तब रवींद्र जडेजा ने बार-बार उन्हें रन लेने के लिए उकसाया। from India TV Hindi: sport...