कोलकाता| कोका-कोला ने बुधवार को इस महीने के अंत में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की।
इस पेय पदार्थ कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कोका कोला आईपीएल टीम केकेआर का अधिकारिक ‘बेवरेज’ भागीदार होगा। कंपनी ने कहा कि दर्शकों को लुभाने के लिये स्टेडियम और पूरे पश्चिम बंगाल में कई गतिविधियां कराने की योजना है।
बता दें की आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होगी जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। जबकि कोलकाता की टीम अपना पहला मैच बैंगलोर में 31 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल का फ़ाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/39oXlIT
No comments:
Post a Comment