Reality Of Sports: टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे

Friday, 27 March 2020

टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे

Players who have qualified for the Tokyo Olympics 2020 will also play in 2021 Image Source : GETTY IMAGES

पेरिस। कोरोना वायरस के कहर के कारण इस साल होने वाले ओलंपिक को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद जो खिलाड़ी इसके लिए क्वालीफाई कर चुके हैं उनके स्थान सुरक्षित रहेंगे। सूत्रों ने इस चीज की  जानकारी दी। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले 11000 में से 57 प्रतिशत खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं।

कोविड 19 महामारी के कारण मंगलवार को खेलों को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया। आईओसी और 32 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की गुरूवार को हुई टेलीकांफ्रेंस में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने कहा,‘‘आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने खेलों को स्थगित करने के फैसले का कारण बताया। इसके बाद कहा कि टोक्यो 2020 के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे।’’

सूत्र ने कहा,‘‘बातचीत में क्वालीफिकशेन का मसला प्रमुख था। कुछ महासंघों में कई खिलाड़ी अभी तक क्वालीफाई नहीं कर सके हैं और उसके लिये कम से कम तीन महीने का समय चाहिये।’’ मुक्केबाजी समेत कई खेलों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गए हैं। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2WQtZPZ

No comments:

Post a Comment

"Isn't Viable...": Big Doubts Over BCCI's Team India Squad For Champions Trophy Raised

The former India all-rounder addressed the poor form of senior batters Rohit Sharma and Virat Kohli. from Latest All News, All Info, Sport...