Reality Of Sports: पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताई उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर करने की वजह

Monday 18 May 2020

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताई उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर करने की वजह

Usman Khawaja Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाली टीम के दो बार कप्तान रहे रिकी पोंटिंग का मानना है कि सीनियर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर किया गया लेकिन वह यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि उसके मौके खत्म हो गए हैं। 33 साल के ख्वाजा को हाल में ऑस्ट्रेलिया के सालाना सेंट्रल कॉन्टैक्ट में जगह नहीं मिली थी। 

पिछले साल एशेज सीरीज के बीच में ख्वाजा को टीम से बाहर कर दिया गया था। पोंटिंग ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि उसे मुश्किल होगी (ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने में) और मुझे उसके लिए दुख है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमेशा से लगता है कि वह काफी अच्छा खिलाड़ी है और हमने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संभवत: कभी उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा। हमने इसकी झलक देखी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है।’’ 

पोंटिंग ने हालांकि उम्मीद जताई कि ख्वाजा घरेलू क्रिकेट ढेरों रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर पाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘एक चीज मुझे पता है, आप कभी दिग्गज खिलाड़ियों को चुका हुआ नहीं मान सकते। इन गर्मियों में घरेलू क्रिकेट के शुरू होने पर उसे मौके मिलेंगे और वह इतना कर सकता है कि क्वीन्सलैंड के लिए खेले, ढेरो रन बनाए और एक और मौका मिलने का इंतजार करे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता है तो मुझे यकीन है कि अगर उसे दोबारा खेलने का मौका मिलता है तो वह निराश नहीं करेगा।’’ ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 44 टेस्ट और 40 वनडे मैचों में क्रमश: 2887 और 1554 रन बनाए। 

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आठ शतक और 14 अर्धशतक जबकि वनडे क्रिकेट में दो शतक जड़े। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Th2zQF

No comments:

Post a Comment

IPL 2024 Points Table: RCB Keep Playoff Hopes Alive, CSK Take Huge Step

Royal Challengers Bengaluru keep their IPL 2024 playoff dreams alive with a massive nine-wicket victory over Gujarat Titans while Chennai Su...