Reality Of Sports: ‘बॉल ब्वाय’ ने खाली स्टेडियम में पेत्रा क्वितोवा को कराया समर्थकों का अहसास

Wednesday, 27 May 2020

‘बॉल ब्वाय’ ने खाली स्टेडियम में पेत्रा क्वितोवा को कराया समर्थकों का अहसास

Petra Kvitova Image Source : GETTY

एक छोटे से ‘बॉल ब्वाय’ ने खाली स्टेडियम में खेले जा रहे प्राग टेनिस टूर्नामेंट में दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा को समर्थकों का अहसास दिलाया। क्वितोवा ने अपनी युगल जोड़ीदार बारबोरा क्रेजिसकोवा को सीधे सेटों में हराने के बाद कहा, ‘‘मैंने जब एक शानदार शॉट खेला तो उसके बाद ऐसा हुआ। मैं (खिलाड़ियों और बॉल ब्वाय के बीच बनाये गये) घेरे के पास गयी और उसने मुझसे कहा, ‘बहुत अच्छा शॉट था’ और मैंने उससे कहा, धन्यवाद। ’’ 

हालांकि क्वितोवा ने माना कि दर्शकों के बिना खेलना बहुत अजीब लगा। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिये यह टूर्नामेंट बेहद कड़े सुरक्षा उपायों के साथ खेला जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग शुरू होने से पुरानी रफ़्तार को वापस पाने में लगेगा समय – हिमा दास

विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी 30 वर्षीय क्वितोवा ने कहा, ‘‘दर्शक महत्वपूर्ण होते हैं। वे मेरे लिये ऊर्जा का स्रोत हैं। मुझे बहुत अजीब लगा। मैंने सोचा कि मुझे खुद का हौसला बढ़ाना चाहिए और जोर से कुछ कहना चाहिए लेकिन फिर मैंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया। ’’ 

क्वितोवा के कोच ने भी इस बीच केवल ‘वाह’ कहकर ही उनका हौसला बढ़ाया जिस पर इस टेनिस स्टार ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि कम से कम कोच को तो मेरे लिये ताली बजानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह वास्तव में बेहद अजीबोगरीब स्थिति थी। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zCnxCS

No comments:

Post a Comment

SA20 के चौथे सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों ने जारी किए अपडेटेड स्क्वॉड, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

SA20 के नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। सभी 6 टीमों ने अपने-अपने अपडेटेड स्क्वॉड जारी कर दिए हैं। ...