Reality Of Sports: डोर्टमंड पर करीबी जीत से खिताब के करीब पहुंचा बायर्न म्यूनिख

Tuesday, 26 May 2020

डोर्टमंड पर करीबी जीत से खिताब के करीब पहुंचा बायर्न म्यूनिख

Football Image Source : AP

जोशुका किमिच के गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बोरूसिया डोर्टमंड पर 1-0 की रोमांचक जीत से लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीतने की तरफ कदम बढ़ाये। सिंग्लन इडुना पार्क के खाली स्टेडियम में किमिच ने मध्यांतर से ठीक पहले 43वें मिनट में यह महत्वपूर्ण गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। 

मेजबान डोर्टमंड की टीम को इस मैच में अपने समर्थकों की भारी कमी खली। अब जबकि छह मैच बचे हैं तब बायर्न म्यूनिख अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी डोर्टमंड से सात अंक आगे हो गया है। 

यह भी पढ़ें-  चोट के चलते संन्यास लेना चाहते थे ब्राजीली फुटबॉलर डग्लस कोस्टा

 

बायर्न म्यूनिख के 28 मैचों में 64 जबकि दूसरे स्थान पर काबिज डोर्टमंड के इतने ही मैचों में 57 अंक हैं। किमिच ने बाद में कहा, ‘‘यह बेहद महत्वपूर्ण गोल था। मैंने गोल करने के बाद चारों तरफ देखा कि क्या हर कोई समझता है कि यह कितना महत्वपूर्ण है। ’’ 

इन दोनों टीमों के बीच जब नवंबर में मैच हुआ था तब बायर्न म्यूनिख ने 4-0 से जीत दर्ज की थी और उसने अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना शानदार रिकार्ड बरकरार रखा। डोर्टमंड के कप्तान मैट्स हम्मल्स इस हार से काफी निराश थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘अब केवल बायर्न ही फैसला करना कर सकता है कि क्या होना है। कई बार मैच का फैसला कुछ विशेष पलों से होता है और आज के मामले भी ऐसा ही था। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2TH0Jst

No comments:

Post a Comment

वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर सबसे पहले वनडे मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी...