Reality Of Sports: गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं करने वाला पहला टूर्नामेंट बना विंसी प्रीमियर लीग

Sunday, 24 May 2020

गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं करने वाला पहला टूर्नामेंट बना विंसी प्रीमियर लीग

Vincy Premier League Image Source : TWITTER/@VPLT10

कैरेबियाई देशों में इस हफ्ते क्रिकेट शुरू हो गया है। सेंट विन्सेंट के मुख्य शहर किंग्सटाउन के समीप आर्नोस वेल पर शुरू हो रही विन्सी टी10 प्रीमियर लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिहाज से यह काफी छोटा टूर्नामेंट है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण खेल के दुनिया भर में निलंबित होने के बाद टेस्ट खेलने वाले देशों में आयोजित होने वाला यह पहला टूर्नामेंट है। 

सेंट विनसेंट में शुरुआत में दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति दिए जाने की उम्मीद थी क्योंकि सिर्फ 18 मामले सामने आने के कारण यहां कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा काफी कम है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 

यह भी पढ़ें- विंसी प्रीमियर लीग में दूसरे दिन भी मचा धमाल, हाई स्कोरिंग मुकाबले में ला सॉफ्रियर हाइकर्स ने मारी बाजी

सेंट विनसेंट एवं ग्रेनेडियन्स क्रिकेट संघ (एसवीजीसीए) के अध्यक्ष किशोर शैलो ने कहा, ‘‘एसवीजीसीए स्टेडियम में सीमित दर्शकों के विकल्प को प्राथमिकता देता, अधिकतम 300 या 500।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि विशेषज्ञों ने चिंता जताई और सलाह दी कि दर्शकों को स्वीकृति देने से पहले हमें खिलाड़ियों के प्रबंधन को नियमित करने का प्रयास करना चाहिए।’’ 

स्थानीय दर्शकों को 31 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में घरेलू स्टार सुनील एम्ब्रोस जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। एम्ब्रोस टूर्नामेंट के छह मार्की खिलाड़ियों में से एक हैं। 

किशोर ने कहा, ‘‘हां, मैं हताशा को समझ सकता हूं लेकिन मैं सराहना करता हूं कि स्वास्थ्य अधिकारियों की प्राथमिकता है कि अभी सामाजिक रूप से लोगों के एकत्रित होने को बढ़ावा नहीं दिया जाए।’’ 

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस महामारी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में किया गया लोकल क्रिकेट मैच का आयोजन

उन्होंने कहा, ‘‘आखिर हमारी सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’ शुक्रवार को सॉल्ट पोंड ब्रीकर्स की ओर से खेलते हुए ग्रेनेडियन्स डाइवर्स के खिलाफ तीन विकेट की जीत के दौरान अंबरीश ने दो विकेट चटकाए। एक अन्य मैच में डेसरन मेलोनी की 19 गेंद में 41 रन की पारी की बदौलत ला सोफरियरे हाइकर्स ने बोटेनिकल गार्डन्स रेंजर्स को नौ विकेट से हराया। 

यह पहला टूर्नामेंट है जिसमें गेंदबाजों के गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध है। इसके आलवा बाउंड्री के पास सेनेटाइजर रखा गया है और खिलाड़ियों का तापमान लगातार जांचा जा रहा है। 

अंपायर ने चेहरे पर मास्क लगाया है। क्रिकइंफो वेबसाइट के अनुसार विकेट का जश्न पैरों को आपस में टकराकर और मैदान पर मुक्के मारने पर इशारा करके मनाया जा रहा है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2WYO7iy

No comments:

Post a Comment

हरलीन देओल को बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया ऊपर? कप्तान हरमनप्रीत ने किया बड़ा खुलासा

श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में हरलीन देओल को भी मौका मिला था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का चांस नहीं मिला पाया। अब इस पर ...