कोरोना वायरस महामारी के कारण देश और दुनिया में सभी तरह के क्रिकेट आयोजन ठप्प पड़ चुके हैं। ऐसे में लॉकडाउन के कारण क्रिकेटर्स अपने घर पर ही समय बिता रहे हैं। हालांकि इस दौरान अधिकतर खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से समय-समय पर अपने बारे में अपडेट देते रहते हैं लेकिन इनमें से एक भारतीय क्रिकेटर ऐसा भी है जो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने मजाकिया जोक और टिक टॉक वीडियो से फैंस का खूब मनोरंजन कर रहें हैं।
यह खिलाड़ी हैं युजवेंद्र चहल, चहल सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं और इन सभी पर वह पूरी तरह से एक्टिव रहते हुए फैंस को खूब गुदगुदा रहे हैं। चहल ने रविवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Miss being called tilli from behind the stumps by the legend..!! 🤝🇮🇳 pic.twitter.com/iWGz6E11Pw
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 3, 2020
चहल ने धोनी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''मैं बहुत मिस कर रहा हूं जब आप विकेट के पीछे खड़े होकर मुझे 'तिल्ली' बुलाते थे।''
कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट आयोजनों को टाल दिया गया है, नहीं तो इस समय चहल और धोनी इंडियन प्रीमियर में लीग में खेल रहे होते।
आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे पहले 15 अप्रैल के टाल दिया गया था। इसके बाद महामारी से बिगड़ते हुए हालात को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि को और आगे बढ़ा दिया गया जिसके कारण बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों ने इस टूर्नामेंट को एक बार फिर से अनिश्चित समय के लिए टाल दिया।
आपतो बता दें कि धोनी आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। धोनी आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में भारतीय टीम के मैदान पर उतरे थे।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2SyAlAx
No comments:
Post a Comment