Reality Of Sports: जापान का जे-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट दर्शकों के बिना वापसी को है तैयार

Tuesday, 26 May 2020

जापान का जे-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट दर्शकों के बिना वापसी को है तैयार

Football Image Source : GETTY

जापान की शीर्ष फुटबॉल लीग देश की पेशेवर बेसबॉल लीग के शुरू होने के कुछ सप्ताह के अंदर ही फिर से अपना सत्र बहाल करने के लिये तैयार है। संभावना है कि जे-लीग शुक्रवार को अपनी योजनाओं का खुलासा करेगा। 

जापानी समाचार एजेंसी क्योदो की रिपोर्ट के अनुसार लीग के मैच 27 जून या चार जुलाई से शुरू हो सकते हैं। एजेंसी ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इन मैचों की शुरुआत दर्शकों के बिना होगी। 

इससे पहले 19 जून से शुरू होने वाली बेसबॉल लीग भी खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। जे-लीग का सत्र 21 फरवरी से शुरू हुआ था लेकिन कुछ दिन बाद ही इसे रोकना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें- डोर्टमंड पर करीबी जीत से खिताब के करीब पहुंचा बायर्न म्यूनिख

बेसबॉल का नियमित सत्र अभी शुरू नहीं हुआ था। क्योदो की रिपोर्ट के अनुसार जे-लीग यात्रा को सीमित रखने की कोशिश करेगा। उसकी योजना एक ही भौगोलिक क्षेत्र की टीमों के बीच आपस में मैच करवाने की है। 

आपको बता दें कि जपान के अलावा भी खई देशों में बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जर्मनी में खेली जा रही बुंदेशलिगा फुटबॉल लीग का नाम सबसे पहले सामने आता है।

इसके अलाव जून महीने के शुरुआत में स्पेन की मशहूर ला लिगा को खाली स्टेडियम में शुरू की जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36yrV1T

No comments:

Post a Comment

SA20 के चौथे सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों ने जारी किए अपडेटेड स्क्वॉड, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

SA20 के नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। सभी 6 टीमों ने अपने-अपने अपडेटेड स्क्वॉड जारी कर दिए हैं। ...