Reality Of Sports: सचिन तेंदुलकर का ये खास विकेट लेने का आज भी है शोएब अख्तर को मलाल, दिया ये बयान

Sunday, 17 May 2020

सचिन तेंदुलकर का ये खास विकेट लेने का आज भी है शोएब अख्तर को मलाल, दिया ये बयान

Sachin Tendulkar Shoaib Akhtar India vs Pakistan World Cuo 2003 Virat Kohli  Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर के कारण खेल गतिविधियां इस समय ठप पड़ी है। ऐसे में खिलाड़ी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर अपना अधिकतर समय बिता रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हेल्लो ऐप के जरिए अपने फैन्स को सचिन तेंदुलकर के उस विकेट के बारे में बताया जिसे झटकने का आज भी उन्हें मलाल है।

गेंदबाज जब विकेट लेता है तो उसे खुशी होती है। अगर वह विकेट सचिन तेंदुलकर का हो तो खुशी 100 गुना बढ़ जाती है, लेकिन 2003 वर्ल्ड कप में सचिन का विकेट लेने पर शोएब अख्तर को आज भी दुख है।

बता दें, सचिन तेंदुलकर के करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी पाकिस्तान के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप में खेली गई पारी है। इस पारी में सचिन शतक से जरूर चूंके, लेकिन उन्होंने टीम के लिए 98 रनों का योगदान देकर अहम जीत दर्ज करवाई। इस मैच में अख्तर खासे महंगे साबित हुए थे और उन्हें एक ही विकेट मिला था वो भी सचिन तेंदुलकर का।

ये भी पढ़ें - लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन आने के बाद भी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं : BCCI

हेल्लो ऐप से बातचीत के दौरान अख्तर ने इस विकेट के बारे में कहा 'सचिन का वह विकेट मेरे लिए दुखदाई क्षण था। मैं बहुत दुखी था क्योंकि सचिन 98 रन पर आउट हो गए। यह सचिन की स्पेशल इनिंग थी और उन्हें यहां शतक जरूर पूरा करना चाहिए था। मैं चाहता था वह शतक मारें। मैं उस बाउंसर पर भी छक्का पड़ते देखना चाहता था जैसे इस पारी के शुरू में उन्होंने मुझे जड़ा था।'

इसी के साथ अख्तर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने सबसे मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की थी अगर आज के समय में वो बल्लेबाजी करते तो लाखों रन बना देते। अख्तर ने कहा  'तेंदुलकर ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल दौर में बैटिंग की। अगर उन्हें अब खेलने का चांस मिलता तो वह 1.30 लाख बना डालते। इसलिए सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली की तुलना करना सही नहीं है।'

ये भी पढ़ें - कश्मीर को लेकर दिए गए विवादित बयान पर शाहिद अफरीदी को अब शिखर धवन ने लगाई लताड़

इसी के साथ जब उनसे कोरोनावायरस के चलते खाली स्टेडियम में मैच पर राय पूछी गई तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा ये तो ऐसा होगा कि बिना दुल्हन के ही शादी हो रही हो। अख्तर ने कहा वह उम्मीद करते हैं एक साल में सब ठीक हो जाए और क्रिकेट की फैन्स के साथ वापसी हो।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/367lkew

No comments:

Post a Comment

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...