Reality Of Sports: इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने शादाब खान और डार्सी शार्ट के साथ खत्म किया अपना करार

Friday, 1 May 2020

इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने शादाब खान और डार्सी शार्ट के साथ खत्म किया अपना करार

Shadab Khan and D'Arcy Short Image Source : TWITTER

इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डार्सी शार्ट के करार को खत्म कर दिया। कोविड-19 महामारी के कारण टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा इसलिए टीम को यह फैसला लेना पड़ा। 

टी20 ब्लास्ट को 28 मई से शुरू होना था लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने घोषणा की कि महामारी के चलते एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेला जायेगा जिससे इसे भी स्थगित कर दिया गया। 

सरे ने बयान में कहा, ‘‘ब्लास्ट टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद और मौजूदा अनिश्चितता को देखते हुए आपसी सहमति बनी कि खिलाड़ियों के अनुबंध को खत्म कर दिया जायेगा। ’’ 

इस महामारी के कारण सिर्फ टी-20 ब्लास्ट ही नहीं बल्कि काउंटी चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया गया। इसके अलावा बोर्ड ने वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे को भी रद्द कर दिया।

वहीं इस साल इंग्लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट के नए फॉर्मेट  ‘द हंड्रेड’ को स्थगित कर दिया गया है। इस साल इस टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला जाना था जिसमें देश विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3aUHWQp

No comments:

Post a Comment

वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर सबसे पहले वनडे मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी...