Reality Of Sports: इमरान खान के नक्शेकदम पर चलकर पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना चाहते हैं बाबर आजम

Monday, 18 May 2020

इमरान खान के नक्शेकदम पर चलकर पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना चाहते हैं बाबर आजम

Babar Azam wants to captain the Pakistan team following the footsteps of Imran Khan Image Source : GETTY IMAGES

कराची। इमरान खान की गिनती पाकिस्तान के सबसे आक्रामक कप्तानों में की जाती है है। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलकर अब पाकिस्तान के नए कप्तान बाबर आजम टीम की अगुवाई करना चाहते हैं। सरफराज अहमद से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छीने जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 और टेस्ट के नए कप्तानों का तो ऐलान कर दिया था, लेकिन वनडे टीम के कप्तान का ऐलान उन्होंने हाल ही में किया है। बता दें, बाबर अब पाकिस्तान के लिए टी20 और वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।

 आजम ने कहा, ‘‘इमरान खान काफी आक्रामक कप्तान थे और मैं उसकी तरह बनना चाहता हूं। पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है लेकिन मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीख रहा हूं और अंडर-19 टीम के साथ खेलने के समय से ही मुझे कप्तानी का अनुभव है।’’ 

आजम ने कहा कि संपूर्ण कप्तान बनने के लिए आपको सहजता से मीडिया से बात करने में सक्षम होना चाहिए और लोगों के सामने आपको आसानी से खुद को जाहिर करना चाहिए। पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान ने सोमवार को कहा, ‘‘आजकल बल्लेबाजी पर ध्यान देने के अलावा मैं अंग्रेजी भी सीख रहा हूं।’’ 

ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने खोला राज, बताया रनों का पीछा करते हुए इस चीज से होते हैं प्रेरित

25 साल के बाबर ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की रैंकिंग से भी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम जहां हैं मैं उससे खुश नहीं हूं और इस टीम को रैंकिंग में ऊपर देखना चाहता हूं।’’ 

बाबर ने उम्मीद जताई कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिता में अपनी टीम की अगुआई करना चाहते हैं। कोविड-19 महामारी के बीच जुलाई में तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाने के बारे में पूछे जाने पर बाबर ने कहा कि खिलाड़ियों को सहज और सुरक्षित महसूस कराने के लिए काफी कड़ी मेहनत और योजना की जरूरत पड़ेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड का दौरा करना आसान नहीं होगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और समूचित इंतजाम होने पर ही दौरा संभव होगा।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cVJz1O

No comments:

Post a Comment

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...