कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियां ठप पड़ी है। ऐसे में हर कोई सोच रहा है कि इस महामारी के बाद जब क्रिकेट शुरू होगा तो उसमें क्या क्या बदलाव आएंगे। आईसीसी ने इसके लिए अपनी गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।
कोरोनावायरस के बाद जब क्रिकेट बहाल होगा तो लार और पसीने का उपयोग होगा की नहीं इस चर्चा से अभी भी बाजार गर्म है। इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का कहना है कि अगर लार पर प्रतिंबध लगा दिया जाएगा तो क्रिकेट काफी उबाऊ हो सकता है।
स्टार्क ने मंगलवार को कहा कि अगर गेंद और बल्ले के बीच मुकाबले का संतुलन नहीं बना तो खेल का रोमांच खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भविष्य में तेज गेंदबाजी करने के इच्छुक युवाओं को भी हतोत्साहित करेगा।
उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘हम (गेंदबाज) अपने महत्व में कमी और यह एकतरफा मुकाबला (बल्लेबाजों से) नहीं चाहते हैं। ऐसे में कुछ करने की जरूरत है ताकि गेंद स्विंग हो सके।अगर ऐसा नहीं होगा तो लोग क्रिकेट नहीं देखेंगे और बच्चे गेंदबाज नहीं बनना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ वर्षों में हमारी पिचें सपाट हुई है और अगर गेंद सीधे जाती है तो यह एक बहुत ही उबाऊ प्रतियोगिता होगी।’’
ये भी पढ़ें - ब्रिटेन में फंसे रहने के बाद भारत लौटे फ्रेंच ओपन जूनियर चैंपियन यश फड़ते
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई में आईसीसी क्रिकेट समिति ने हाल ही में कोरोना वायरस खतरे से निपटने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। स्टार्क को लगता है कि गेंदबाजों को इस समय गेंद को दूसरे तरीके से चमकाने की अनुमति देनी चाहिए।
उन्होंने कहा,‘अभी दुनिया में परिस्थितियां सामान्य नहीं हैं और अगर वे कुछ समय के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को रोकना चाहते हैं तो उन्हें उस दौरान इस तरह की किसी और चीज की इस्तेमाल के बारे में सोचने की जरूरत है।’’
गुलाबी गेंद से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में शामिल स्टार्क ने कहा कि वह भारत के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का इंतजार कर रहे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2015 से दिन-रात्रि टेस्ट खेल रही है लेकिन भारत ने गुलाबी गेंद से सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा मजबूत होने के सवाल पर 30 साल के स्टार्क ने कहा, ‘‘ भारत ने अपने घर में गुलाबी गेंद से खेला है। ऐसे यह उनके लिए पूरी तरह नया नहीं हैं। जहां तक पलड़े की बात है तो घरेलू मैंचों में गुलाबी गेंद से हमारा रिकार्ड शानदार है।’
(With Bhasha Inputs)
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ekPZbo
No comments:
Post a Comment