पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक का मानना है कि बाबर आजम का विश्वस्तरीय बल्लेबाज बनना तय है कि तथा वह भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसा बनने के बेहद करीब है। मिसबाह ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बॉज’ को दिये गये इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन बाबर अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट जैसा बल्लेबाज बनने के बेहद करीब है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने काम पर पूरा ध्यान देता और अगर आप कोहली से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उससे कड़ी मेहनत करनी होगी। ’’
यह भी पढ़ें- मेरी दाढ़ी आपकी टिक-टॉक वीडियो से तो बेहतर ही है, विराट कोहली ने उड़ाया केविन पीटरसन का मजाक
25 साल के बाबर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। अब उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गयी है।
मिसबाह ने कहा, ‘‘हमने प्रयोग के तौर पर उन्हें टी20 कप्तान बनाया था। हम देखना चाहते कि वह इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं। हम सभी इस पर सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभायी और उसके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि विश्व का शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण वह आगे बढ़कर नेतृत्व करता है। ’’
यह भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ियों को फिटनेस हासिल करने में लग सकते हैं 6-8 हफ्ते, खेलना पड़ सकता है घरेलू क्रिकेट - भरत अरुण
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपके पास बाबर जैसा खिलाड़ी हो तो फिर बाकी टीम को प्रेरित करना आसान हो जाता है। ’’
हालांकि बहुत से पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि विराट कोहली से बाबर आजम की अभी तुलना करना जल्दबाजी है। बाबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी बहुत कुछ साबित करना है और उसके पास अभी काफी समय है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36sSANz
No comments:
Post a Comment