न्यूजीलैंड के ड्राइवर स्कॉट मैकलागलिन को इंडिकार रेसिंग में डेब्यू करने के लिये इस महीने इंडियानापोलिस रवाना होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़ी खेल गतिविधियों के बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बैठकर ही इस रेस में भाग लिया और बाकायदा जीत भी दर्ज की।
V8 सुपरकार में दो बार के चैंपियन मैकलागलिन ने शनिवार को इंडियानापोलिस मोटर स्पीडवे पर आयोजित वर्चुअल रेस में जीत हासिल की।
यह इंडिकार रेसिंग सीरीज की वर्चुअल रेस में उनकी दूसरी जीत है। मैकलागलिन ने बाद में कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है। आखिर में सभी आगे बढ़ना चाहते थे। मुझे लगा कि हम तीसरे स्थान पर आएंगे लेकिन इसके बाद तीन कारें बाहर हो गयी और हम जीत गये।’’
इस रेस में फार्मूला वन ड्राइवर लैंडो नोरिस ने भी हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण खेल आयोजन पूरी तरह से ठप्प पड़ चुका है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी वर्चुअल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले टेनिस का वर्चुअल मैच भी खेला जा चुका है जिसमें एंडि मरे ने जीत दर्ज की।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3c3cJMc
No comments:
Post a Comment