भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया था, लेकिन सौरव गांगुली ने अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली से बात की और टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने को राजी हुई। भारत ने अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान पर खेला था।
स्टार्क ने भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने के बारे में बात करते हुए कहा “मुझे लगता है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पिंक बॉल टेस्ट काफी अच्छा रहेगा।. फैन्स भी इस फॉर्मेट को पसंद करेंगे. यह गेम का एक अलग पहलू है। मुझे लगता है कि गेंद और बल्ला काफी करीब आ गए हैं। भारत अपने घर पर अब पिंक बॉल टेस्ट खेल चुका है ऐसे में अब वो भी इसके साथ तालमेल बैठा चुके होंगे।”
पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल 7 डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई है। स्टार्क ने इन सात मैचों में 19.23 की औसत से 42 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर भारत इस दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलता है तो ऑस्ट्रेलिया को एडवांटेज मिलेगा।
स्टार्क ने कहा "पिंक बॉल टेस्ट में हमारे पास अपने घर में काफी शानदार रिकॉर्ड्स हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ हम इसका फायदा उठाएंगे।"
ये भी पढ़ें - ड्वेन ब्रावो के मुताबिक ये भारतीय खिलाड़ी लगा सकता है टी20 में पहला दौहरा शतक
स्टार्क ने साथ ही कहा "यह कुछ अगल नहीं है, अगर हम भारत जाएंगे तो उन्हें भी एडवांटेज मिलेगा।"
गेंद पर लार बैन के बारे में बात करते हुए स्टार्क ने कहा कि अगर गेंदबाज को किसी तरह की कोई मदद नहीं मिलेगी तो कोई भी बच्चा गेंदबाज नहीं बनना चाहेगा। स्टार्क ने कहा "कोई भी बच्चा गेंदबाज नहीं बनना चाहेगा क्योंकि पिछले कई सालों में ऑस्ट्रेलिया ने फ्लैट विकेट बनाए हैं अगर गेंद सीधा बैट पर आएगी तो ये खेल बोरिंग हो जाएगा।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3el74C0
No comments:
Post a Comment