Reality Of Sports: टिमो वर्नर की शानदार हैट्रिक से आरबी लिपजिग ने मेंज को 5-0 से रौंदा

Sunday, 24 May 2020

टिमो वर्नर की शानदार हैट्रिक से आरबी लिपजिग ने मेंज को 5-0 से रौंदा

Leipzig vs Mainz Image Source : GETTY IMAGES

स्ट्राइकर टिमो वर्नर की हैट्रिक की मदद से आरबी लिपजिग ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में मेंज को 5-0 से करारी शिकस्त देकर खिताब की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। चौबीस साल के वर्नर से पूछा गया कि वह इसका जश्न कैसे मनाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘उसमें कुछ मीठा तो जरूर होगा। ’’ 

लिपजिग अब शीर्ष पर काबिज बायर्न म्यूनिख से सात अंक पीछे है। बायर्न मंगलवार को दूसरे स्थान पर काबिज डोर्टमंड के खिलाफ मैच खेलेगा। लिपजिग ने पिछले सप्ताह फीबर्ग के साथ ड्रॉ के बाद शानदार वापसी की। 

वर्नर ने लीग के इस सत्र में अपने कुल गोल की संख्या 24 पर पहुंचा दी है और वह बायर्न के रॉबर्ट लेवानडोवस्की से केवल तीन गोल पीछे हैं। वर्नर ने दो हैट्रिक भी बनायी हैं। 

वर्नर ने 11वें मिनट में पहला गोल किया जिसके बाद यूसुफ पॉलसेन ने 23वें मिनट में मार्सेल सैबिटजर के क्रास पर गोल करके लिपजिग की तरफ से अपने 250वें मैच का जश्न मनाया। 

इसके बाद पॉलसेन की मदद से सैबटजर ने गोल दागा जिससे मध्यांतर तक लिपजिग 3-0 से आगे था। वर्नर ने दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में अपना दूसरा गोल किया और फिर मैच खत्म होने से 15 मिनट पहले तीसरा गोल करके हैट्रिक पूरी की। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2LS5tYa

No comments:

Post a Comment

Women T20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने जड़ी संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी, बड़े कीर्तिमान के बराबर पहुंची

लौरा हैरिस ने वुमेंस सुपर स्मैश लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाते हुए सिर्फ 15 गेंदो...