Reality Of Sports: ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के जरिए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए गए 4 लाख रूपये

Monday, 4 May 2020

ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के जरिए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए गए 4 लाख रूपये

4 lakhs donated to Kerala Chief Minister Relief Fund through online chess tournament  Image Source : GETTY IMAGES

चेन्नई। शतरंज केरल द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ब्लिटज टूर्नामेंट से केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिये चार लाख रूपये जुटाये गए हैं। चेकमेट कोविड-19 ब्लिटज ओपन में ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन ने जीत दर्ज की। 

उन्होंने जीत के बाद ट्वीट किया,‘‘यह शानदार टूर्नामेंट था। हम सभी ने एक नेक काम के लिये इसमें भाग लिया। इसकी सारी राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जायेगी।’’ 

उन्हें 12000 जबकि उपविजेता रहे राष्ट्रमंडल चैम्पियन अभिजीत गुप्ता को आठ हजार रूपये ईनाम के तौर पर मिले लेकिन उन्होंने इसे दान में देने की घोषणा की। 

ये भी पढ़ें - कोविड-19 संक्रमित होने से फ्लेमिंगो के पूर्व फुटसाल स्टार लेको की मौत

इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा रूस, अमेरिका, अर्जेंटीना, चिली, इंग्लैंड, जर्मनी समेत कई देशों के 429 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें 34 ग्रैंडमास्टर और 30 अंतरराष्ट्रीय मास्टर शामिल थे। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3aVO5f6

No comments:

Post a Comment

Credit Goes To My Team, Family Members: Harmanpreet Singh On Being Conferred Khel Ratna

After being felicitated with the prestigious Major Dhyan Chand Khel Ratna Award, Indian men's hockey team captain Harmanpreet Singh on F...