Reality Of Sports: जोस बटलर ने टी-20 विश्व कप के बाद आईपीएल को बताया इस फॉर्मट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट

Saturday, 23 May 2020

जोस बटलर ने टी-20 विश्व कप के बाद आईपीएल को बताया इस फॉर्मट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट

Jos Buttler Image Source : IPLT20.COM

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने इंग्लिश क्रिकेट के विकास में मदद की है और साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि यह लुभावना टी20 टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता है। बटलर ने कहा कि वह इस साल के आईपीएल चरण का हिस्सा बनने के लिये बेताब हैं जिसे कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। 

विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुका है। 2016-17 सत्र में मुंबई इंडियंस के लिये खेलने के बाद बटलर 2018 में राजस्थान रायल्स का हिस्सा बने। 

यह भी पढ़ें- टीम से बाहर चल रहे हेल्स के सपोर्ट में आया ये इंग्लिश खिलाड़ी, कहा- दूसरा मौका पाने के हकदार

बटलर ने बीबीसी पोडकास्ट ‘द दूसरा’ में कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट के और पिछले कुछ वर्षों में जो खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं, उनके विकास के मदद की है ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसमें खेलने के लिये बेताब था। मेरे हिसाब से यह विश्व कप के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है। ’’ बटलर ने कहा, ‘‘आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का मिश्रण शानदार है। बेंगलोर की टीम शीर्ष तीन टीमों में शामिल रही है जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल रहे हैं जिनहें जसप्रीत बुमराह या डेल स्टेन या फिर लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘बचपन में आप यही - फैंटेसी क्रिकेट - खेलते हुए देखना चाहते हो। सभी टीमों को एक साथ मिलाओ तो यह ऐसा ही होगा कि कोहली और डिविलियर्स एक साथ खेलें। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3edcZZS

No comments:

Post a Comment

India Cricket 2026 Schedule: टीम इंडिया के सामने बड़े लक्ष्य, जानिए भारतीय टीम का पूरा कैलेंडर

नए साल के आगाज के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी कमर कस ली है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से साल 2026 में अपने अभियान का आग...