Reality Of Sports: टी-20 विश्व कप का स्थगित होना हुआ तय, अक्टूबर में हो सकता है आईपीएल का आयोजन : रिपोर्ट

Wednesday, 27 May 2020

टी-20 विश्व कप का स्थगित होना हुआ तय, अक्टूबर में हो सकता है आईपीएल का आयोजन : रिपोर्ट

T20 World Cup Image Source : GETTY

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप का स्थगित होना लगभग तय हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट को साल 2022 में कराए जाने की संभावना है। ऐसे में इस साल अनिश्चित समय के लिए स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए अक्टूबर-नवंबर में विडों मिलने की पूरी संभवाना दिख रही है।

हालांकि अभी तक टी-20 विश्व कप के स्थगन को लेकर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। टी-20 विश्व कप को लेकर आईसीसी के सभी सदस्य बोर्ड गुरुवार 28 मई को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक करेंगे जिसमें यह फैसला लिया जा सकता है।

ऐसे में कोरोना वायरस महामारी के कारण आईसीसी के इस बड़े इवेंट को स्थगित किया जाता है तो आने वाले महीनों में सभी देश सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बायलेटरल सीरीज की अपनी योजनाओं पर भी काम कर सकते हैं।

नाम नहीं बताने के शर्त पर आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा, ''गुरुवार को होने वाली बैठक में टी-20 विश्व कप स्थगित करने पर विचार विमर्श महज अब औपचारिक रह गया है। अब बस इसकी घोषणा की जानी बाकी है।'' 

उन्होंने कहा, ''टी-20 विश्व कप के इस साल आयोजन होने की संभावना बहुत ही कम है और मुझे नहीं लगता है इस फैसले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बाकी अन्य बोर्ड को किसी तरह की कोई परेशानी होगी।''

More to Follow...

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gqNpCA

No comments:

Post a Comment

SA20 के चौथे सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों ने जारी किए अपडेटेड स्क्वॉड, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

SA20 के नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। सभी 6 टीमों ने अपने-अपने अपडेटेड स्क्वॉड जारी कर दिए हैं। ...