Reality Of Sports: शिखर धवन को है पूरी उम्मीद इसी साल होगा आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन

Monday, 25 May 2020

शिखर धवन को है पूरी उम्मीद इसी साल होगा आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन

Shikhar dhawan  Image Source : PTI

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को पूरी उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होगा और उन्हें लगता है कि इस टी20 टूर्नामेंट से कोविड-19 महामारी के दौरान सकारात्मकता फैलाने और लोगों का मूड बदलने में मदद मिलेगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर की खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गयी थी। 

इस बीमारी से विश्व भर में 55 लाख लोग संक्रमित हुए जबकि 3.4 लाख लोगों की जानें गयी है। आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस के कारण उसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया। 

धवन ने श्रीलंका के आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, ‘‘माहौल और मूड में सुधार के लिये किसी खेल की वापसी बेहद जरूरी है। अगर आईपीएल की वापसी होगी तो इससे बड़ा प्रभाव पड़ेगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- इस शानदार पारी को धवन ने बताया सर्वश्रेष्ठ, डेब्यू टेस्ट में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रत्येक की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा और इसलिए हमें सतर्कता बरतने की जरूरत पड़ेगी। अगर ऐसा होता है तो यह हमारे लिये वास्तव में अच्छा होगा क्योंकि यह अपने साथ सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगा जिसे पूरे विश्व में फैलाया जा सकता है क्योंकि बहुत से लोग इसे देखते हैं। ’’

ऐसी अटकलबाजी है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित कर दिया जाता है तो 13वां आईपीएल अक्टूबर नवंबर में आयोजित किया जा सकता है। 

धवन ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि आईपीएल का आयोजन होगा। मैं हमेशा सकारात्मक सोच रखता हूं। अगर टूर्नामेंट होता है तो यह बहुत अच्छा होगा।’’ 

दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड खेल की वापसी पर काम कर रहे हैं। उनके पास दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में मैच करवाने का विकल्प भी है। धवन ने कहा, ‘‘अगर टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियमों में किया जाता है तो हमें दर्शकों की कमी खलेगी। दर्शक अपना अलग तरह का आकर्षण खेल से जोड़ते हैं लेकिन इसके साथ ही यह एक मौका भी होगा क्योंकि हम पिछले दो तीन महीनों से अपने घरों में बैठे हुए हैं। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XvtSIg

No comments:

Post a Comment

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ गई है, जब स्टार खिलाड़ी टिम डेविड चोटिल हो गए हैं। अभी यह नहीं पता लग ...