कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय पूरा खेल जगत ठप पड़ा हुआ है, ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से रूबरू हो रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने ट्विटर पर सवाल जवाब का एक सत्र रखा जिसमें फैन्स ने उनसे कोहली समेत कई दिग्गजों के बारे में उनकी राय पूछी।
एक यूजर से यूसुफ से सवाल करते हुए लिखा "विराट कोहली के लिए एक शब्द"
यूसुफ ने तुरंत इसका जवाब देते हुए लिखा "मौजूदा समय में नंबर 1, शानदार खिलाड़ी।"
No 1 at the moment.great player
— Mohammad Yousaf (@yousaf1788) May 2, 2020
वहीं एक यूजर ने यूसुफ से क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकार और जैक कालिस के बीच नंबर एक खिलाड़ी चुनने को कहा। इस सवाल का जवाब देते हुए यूसुफ ने नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर को रखा और उसके बाद उन्होंने लारा, पोंटिंग, कालिस और संगाकारा को चुना।
No 1 sachin no2 Lara No 3 ponting..no 4 kallis no 5 sangakara
— Mohammad Yousaf (@yousaf1788) May 2, 2020
ये भी पढ़ें - क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं जेसन रॉय, खाली स्टेडियम में भी खेलने से नहीं है परहेज
उल्लेखनीय है, हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जहीर अब्बास ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से ऊपर चुनते हुए कहा था कि मौजूदा समय में कोहली तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ है।
अब्बास ने कहा था, "हां, स्टीव स्मिथ कोहली की तुलना में टेस्ट क्रिकेट में अधिक कंसिस्टेंट हैं। वह लगभग हर सीरीज में अच्छे रन बनाते हैं। हैं। यहां तक कि अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैसे कि डेविड वार्नर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3d8Bkzb
No comments:
Post a Comment