Reality Of Sports: जब इस इंग्लिश खिलाड़ी ने की थी विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंस से बात, तो ऐसा था उनका रिएक्शन

Monday, 15 June 2020

जब इस इंग्लिश खिलाड़ी ने की थी विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंस से बात, तो ऐसा था उनका रिएक्शन

When this English player spoke to Virat Kohli X girlfrie Image Source : AP

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी निक कॉम्पटन ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक बार जब उनकी टीम भारत दौरे पर आई थी तो उन्होंने विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड से बात की थी। विराट कोहली इस बात से खुश नहीं थे और उन्होंने मैदान पर कॉम्पटन को काफी कुछ सुनाया था। बता दें, यह घटना 2012 की है जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। इस सीरीज को मेहमान टीम ने 2-1 से जीता था। उस समय भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी।

द ऐजिस एंड स्लेजिस पोडकास्ट पर बात करते हुए कॉम्पटन ने कहा 'मुझे सीरीज के दौरान विराट कोहली से कुछ शब्द जरूर सुनने को मिले। दरअसल, मुझे लगता है कि मैं सीरीज से पहले उस समय उनकी पूर्व प्रेमिका से मिला था था जब केविन पीटरसन और युवराज सिंह मेरे साथ थे।'

उन्होंंने आगे कहा 'वहां मैंने उससे बात की और मुझे लगता है इससे विराट कोहली इस बात से खुश नहीं थे। जब मैं बैटिंग करने जाता था तो वह कुछ न कुछ कॉमेंट करते रहते थे। मानो वह यह कहना चाह रहे थे कि वह उनकी गर्लफ्रेंड है, लेकिन उसने तो उन्हें अपना पूर्व प्रेमी बताया था। आप समझ रहे हैं ना मैं मेरे कहने का मतलब क्या है?'

ये भी पढ़ें - स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को बताया 'सनकी', धोनी-रोहित के बारे में कही ये बात

विराट के इस गुस्से का इंग्लिश टीम फायदा उठाना चाहती थी और सीरीज के दौरान उनकी स्लेजिंग करना चाहती थी, लेकिन इंग्लैंड का यह दाव उन पर ही भारी पड़ गया और कोहली ने सीरीज के आखिरी मैच में शानदर शतक जड़ा।

कॉम्पटन ने आगे बताया यह अभी हास्यास्पद लग रहा है, लेकिन तब हमने स्लेजिंग के रूप में इसका इस्तेमाल किया था, लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया था। वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर विराट ने कमबैक किया और आखिरी मैच (नागपुर में खेला गया था) में शतक जड़ा।

इस पूरे किस्से के दौरान कॉम्पटन ने विराट कोहली की उस एक्स गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया। लेकिन अब पूरानी यादों को पीछे छोड़ विराट कोहली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2B55mGu

No comments:

Post a Comment

वॉशिंगटन सुंदर ने पूरा किया खास 'शतक', इंटरनेशनल क्रिकेट में छू लिया 100 का आंकड़ा

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। f...