Reality Of Sports: फैन्स के बिना मैच खेलने के लिए मनोविज्ञानी की मदद ले रहे हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

Monday, 29 June 2020

फैन्स के बिना मैच खेलने के लिए मनोविज्ञानी की मदद ले रहे हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

Stuart Broad told England sports psychologists, make players capable of playing well in empty fields Image Source : GETTY IMAGES

साउथम्पटन। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड टीम के खेल मनोवैज्ञानिकों से खिलाड़ियों को मानसिक रूप से इस तरह ढालने में मदद करने की अपील की है जिससे वे कोरोना वायरस महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होने पर खाली मैदानों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के जरिये कोरोना लॉकडाउन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरू होगा। 

ये मैच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेले जायेंगे और मैदान पर दर्शक नहीं होंगे। ब्रॉड ने एक वीडियो कांफ्रेंस में कहा,‘‘ये मैच अलग होंगे क्योंकि दर्शक ही नहीं होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानसिक रूप से कठिन चुनौती होगा और हर खिलाड़ी को उसके लिये पूरी तरह से तैयार रहना होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैने अपने खेल मनोवैज्ञानिकों से बात की है कि वे मानसिक रूप से इस तरह से ढालने में मदद करें कि हम नये माहौल में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें।’’ 

ये भी पढ़ें - आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI, जानें धोनी-रोहित में से किसे बनाया कप्तान

ब्रॉड ने कहा,‘‘अगर आप मेरे सामने एशेज मैच और सत्र से पहले का दोस्ताना मैच रखें तो मुझे पता है कि मेरा प्रदर्शन किसमें बेहतर होगा। मुझे यह तय करना होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जज्बात पर नियंत्रण रखना है और इस पर हम इस महीने की शुरूआत से ही काम कर रहे हैं।’’ 

बेन स्टोक्स पहले टेस्ट में पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे और ब्रॉड का मानना है कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं आयेगी। ब्रॉड ने कहा कि स्टोक्स के पास क्रिकेट की जबर्दस्त समझ रखने वाला दिमाग है जिससे उन्हें जो रूट की जगह कप्तानी करने में मदद मिलेगी। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे । 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dE9wCV

No comments:

Post a Comment

Shubman Gill Ends Sunil Gavaskar's Dominance With 430 Runs In 2nd Test

Shubman Gill scored over 400 runs in the two innings of the Edbgaston Test. from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSpor...