वालेंसिया। स्पेन के फुटबॉल क्लब वालेंसिया ने मुख्य कोच अल्बर्ट सेलाडेस को पद से हटा दिया है और उनकी जगह वोरो गोंजालेज को यह जिम्मेदारी सौंपी है। क्लब ने एक बयान में कहा, "वालेंसिया ने सेलाडेस को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक टीम के मुख्य कोच के पद से हटाने की सूचना दे दी है।"
उन्होंने कहा, "क्लब उस समय के लिए जिसमें हमने चैम्पियंस लीग के नॉकआउट में कदम रखा और उन मैदानों पर जीत हासिल की जहां पहले कभी नहीं की थी, उनकी मेहनत और समर्पण के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता है।"
बयान में आगे कहा गया है कि मंगलवार को सीजन के अंत तक वोरो टीम के नए मुख्य कोच होंगे।
ये भी पढ़ें - टिक टॉक के भारत में बैन होने पर रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वॉर्नर का उड़ाया मजाक, कह दी ये बात
यह छठी बार होगा जब वह टीम के कोच होंगे। इससे पहले वे अंतरिम रूप में टीम के साथ जुड़े हैं और काफी सफल रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले 2007-08 में टीम को कोचिंग दी थी, वो भी अंतिम पांच मैचों के लिए।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ihsYIT
No comments:
Post a Comment