Reality Of Sports: लीवरपूल को गार्ड ऑफ ऑनर देगा मैनचेस्टर सिटी

Sunday, 28 June 2020

लीवरपूल को गार्ड ऑफ ऑनर देगा मैनचेस्टर सिटी

Liverpool Image Source : GETTY IMAGE

मैनचेस्टर सिटी की टीम अगले गुरुवार को लीवरपूल के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस नए चैंपियन को गार्डफ ऑनर देगी। मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डिओला ने यह जानकारी दी। लीवरपूल की टीम ने इस हफ्ते खिताब पर कब्जा जमाया जो पिछले दो साल से मैनचेस्टर सिटी के पास था। 

खिताब की दौड़ में गुरुवार को इतिहाद स्टेडियम में होने वाला मुकाबला अहम होता लेकिन पिछले गुरुवार को चेल्सी के खिलाफ सिटी की हार के साथ लीवरपूल की टीम ने अंक तालिका में निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। गुआर्डिओला ने कहा कि वे नई चैंपियन टीम को सम्मानित करेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक हम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।’’ गुआर्डिओला ने कहा, ‘‘वे जब भी हमारे यहां आते हैं तो हम शानदार तरीके से उनका स्वागत करते हैं। वे शिकायत नहीं कर सकते और बेशक हम ऐसा करेंगे क्योंकि वे इसके हकदार हैं।’’ 

लीवरपूल ने दूसरे स्थान पर चल रही सिटी की टीम पर 23 अंक की बढ़त बना रखी है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Bk0uh3

No comments:

Post a Comment

वेस्टइंडीज के प्लेयर ने हैट्रिक लेकर जिताई 3-0 से सीरीज, विरोधी टीम का कर डाला सूपड़ा साफ

वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार अंदाज में बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में रोमारियो शेफर्ड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। f...