Reality Of Sports: ENG vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड की टीम में जगह बनाना चाहता है ये युवा खिलाड़ी

Thursday, 25 June 2020

ENG vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड की टीम में जगह बनाना चाहता है ये युवा खिलाड़ी

zak crawley Wants To Play For England against west Indies Series Image Source : GETTY IMAGES

लंदन। युवा बल्लेबाज ज़क क्रॉली का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये इंग्लैंड के शीर्ष क्रम में अब भी उनके लिये मौका है और वह इस स्थान को हासिल करने के लिये पुरजोर कोशिश करेंगे। इस 22 साल के खिलाड़ी ने चार टेस्ट में एक अर्धशतक जमाया है और वह रोरी बर्न्स और डॉम सिबले के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज के लिये तीसरा विकल्प हैं। 

उन्होंने पिछले साल नवंबर में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पदार्पण किया था। तीसरे नंबर के स्थान के लिये उन्होंने जो डेनले से बेहतर प्रदर्शन दिखाया। 

क्रॉली ने शीर्ष क्रम चयन के बारे में स्काईस्पोर्ट्स से कहा,‘‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि अभी फैसला कर लिया गया है। नेट में कुछ हफ्तों के बाद अगले बुधवार को शुरू होने वाले अभ्यास मैच में मेरे लिये अपना दावा पेश करने का अच्छा मौका है।’’ 

ये भी पढ़ें - ICC चेयरमैन के नामांकन की प्रक्रिया को अगले सप्ताह दिया जायेगा अंतिम रूप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले टेस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ 66 रन की पारी खेलने के साथ सिबले के साथ शतकीय साझेदारी करने वाले क्रॉली ने कहा कि वह दौड़ में बने रहने के लिये कड़ी मेहनत करते रहेंगे। 

क्रॉली ने कहा,‘‘अगर वे सभी अच्छे रन बनाते हैं तो मेरे लिये टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। लेकिन अगर खेलने के लिये छह मैच होते हैं तो अगर मुझे पहले के लिये नहीं चुना गया तो मैं उम्मीद नहीं छोडूंगा। मैं टीम में जगह बनाने के लिये कड़ी मेहनत करता रहूंगा। ’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eyHlq4

No comments:

Post a Comment

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 2 टीमों ने किया क्वालीफाई, इटली ने पहली बार मारी एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली और नीदलैंड्स की टीमों ने क्वालीफाई किया है। यूरोप क्वालीफायर में इन दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है ...