पॉजिटिव, निगेटिव और पॉजिटिव , मोहम्मद हफीज की कोरोना वायरस जांच की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्वारंटीन प्रोटोकॉल तोड़ने के लिये उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। हफीज को बोर्ड द्वारा कराये गए पहले दौर के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था।
हफीज के कोविड-19 रिपोर्ट को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी पीसीबी पर तंज कसा है। आकाश ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ''कनफ्यूजन का दूसरा नाम हो गई पीसीबी, इन्होंने इसे एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। 72 घंटे में तीन बार अगल-अलग तरह की रिपोर्ट।''
Arey yaar....confusion is synonymous with Pakistan cricket but this is taking it to an all-new level. Positive, negative, positive...all in 72 hours. #Covid19 https://t.co/DzYwTHqiuG
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 26, 2020
आपको बता दें कि रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो रहे 29 खिलाड़ियों का टेस्ट कराया गया था। हफीज के अलावा नौ खिलाड़ियों और एक अधिकारी का नतीजा पॉजिटिव आया था।
अगले ही दिन हफीज ने एक ट्वीट में निजी चिकित्सा केंद्र की रिपोर्ट पोस्ट की जिसमें नतीजा निगेटिव था । बोर्ड पृथकवास में रहने से हफीज के इनकार से पहले ही खफा है ।
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार शौकत खानम अस्पताल में हफीज का फिर से टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । बोर्ड ने कहा कि वह सभी टेस्ट के नतीजे शनिवार को बतायेगा ।
सूत्र के अनुसार हफीज अगर पॉजिटिव पाया जाता है तो बोर्ड उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है क्योंकि उसने पृथकवास में जाने की बजाय दूसरा टेस्ट कराया ।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31lyLHx
No comments:
Post a Comment