Reality Of Sports: एंडी रॉबर्ट्स ने की कोविड-19 के कारण इंग्लैंड दौरे से हटने पर हेटमायर की आलोचना

Saturday, 27 June 2020

एंडी रॉबर्ट्स ने की कोविड-19 के कारण इंग्लैंड दौरे से हटने पर हेटमायर की आलोचना

Hetmyer Image Source : BCCI.TV

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने कोविड​​-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण इंग्लैंड के दौरे से हटने का फैसला करने वाले बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर की आलोचना की। सीनियर बल्लेबाज डेरेन ब्रावो के साथ हेटमायर ने इंग्लैंड दौरे से हटने का फैसला किया जिससे रोजर हार्पर की अगुवाई वाली चयन समिति को आखिरी मिनट में टीम में बदलाव करना पड़ा। 

रोबर्ट्स ने माइकल होल्डिंग के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘ वह बल्लेबाजी का अभिन्न अंग होते। जब तब हम उसकी बल्लेबाजी को नापसंद नहीं करते तब तक वह टीम के भविष्य का बल्लेबाज है। किसी को हेटमायर को यह बात समझानी होगी कि आप पवेलियन में बैठकर रन नहीं बना सकते।’’ 

तेज गेंदबाजी में 70 और 80 के दशक में रोबर्ट्स के जोड़ीदार रहे होल्डिंग ने भी दोनो बल्लेबाजों के कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। रोबर्ट्स ने कहा, ‘‘ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने पर विश्वास रखते है और उनके लिए क्षेत्ररक्षकों के बीच में खेल कर रन बनाना चुनौती की तरह होगा।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Vp4wvA

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...